- चेक पोस्ट एवं नाकों पर सतत निगरानी करते हुए सघन जांच जारी रखें के दिए निर्देश
- मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा
- गणेश चतुर्थी के लिए बनाई जाने वाली मूर्तियों में पीओपी का उपयोग नहीं हो
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव, 12 सितम्बर 2023 : कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पालन करें और आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय किए जा रहे है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अलग-अलग तिथियों में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस संबंध में उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी स्वीप को सभी विभागों से मतदाता जागरूकता के विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीप के कार्यक्रमों में जनसामान्य की भागीदारी होनी चाहिए और अब मुख्य रूप से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना उद्देश्य होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाई जाने वाली मूर्तियों में किसी भी प्रकार से पीओपी का उपयोग नहीं होना चाहिए, हर हालत में इन प्रतिमाओं के निर्माण के लिए मिट्टी का उपयोग हो, इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने अनुविभाग के कुंभकार एवं मूर्तिकारों की आवश्यक बैठक लेकर इस संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिकारियों को जो भी निर्देश दिए गए है, उनका पालन सुनिश्चित करें। जो अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है, वे अपने अधिनस्थों को जिनकी ड्यूटी लगाई जानी है, उन्हें भी प्रशिक्षण देना सुनिनिश्चत करें। उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए फार्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त आवेदनों का समुचित और समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग स्ट्रांग रूम व्यवस्थित करने के साथ नाके इत्यादि पर पेंट किए हुए ड्रम एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ति करना सुनिश्चित करे, वही समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो व्हील चेयर व्यवस्था कर ली जाए। इसके अलावा विद्युत विभाग प्रत्येक मतदान केन्द्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सभी मतदान केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्धता और शौचालय सहित भवनों की स्थिति भी व्यवस्थित कर लें। बैठक में आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी मतदान केन्द्र की व्यवस्था, कम्प्यूटर, टेलीफोन सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत वाहन मालिकों की बैठक ले ली गई है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी ड्यूटी चेक पोस्ट एवं नाकों पर लगाई गई है, वे सतत निगरानी करते रहे और सघन जांच जारी रखें। इसके अलावा मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय की किसी भी प्रकार की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी को दे।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अप्रारंभ कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत शाला भवनों के मरम्मत के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कौशल विकास उन्नयन के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आरबीसी 6-4, अन्य सहायता अनुदान राशि जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की सतत मानिटरिंग करने कहा और यह भी कहा कि इसके लिए प्रत्येक दिन एक ब्लाक के लोगों से दोपहर 1 बजे के बाद ऑनलाईन जुड़कर इसकी जानकारी भी ली जाएगी। उन्होंने बैठक में घुमंतू पशुओं के व्यवस्थापन, रेडियम एवं टैगिंग आदि की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि 1300 पशु ओं का व्यवस्थापन किया गया है, 4494 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं, वही 2310 पशुओं की टैगिंग की गई है। बैठक में कलेक्टर ने शासन की अन्य योजनाओं सहित समय-सीमा की पत्रों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।