- विधायक-कलेक्टर ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- उपकरणों, दवाइयों, रख-रखाव आदि का विधायक-कलेक्टर ने लिया जायजा
- टीकाकरण, उपचार के हेतु शिविर लगाने के एक दिन पहले मुनादी कराकर समुचित प्रचार-प्रसार के निर्देश
- टोल फ्री नंबर 1962 पर कोई भी पशुपालक प्राप्त कर सकते हैं परामर्श
पेंड्रा मरवाही, 12 सितंबर 2023 : विधायक डॉक्टर के के ध्रुव और कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने कल कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका मुख्य उद्देश्य पशुओं की चिकित्सा सेवा वितरण को मजबूत करना है। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वाहन तीनों विकासखंड मुख्यालयों पर संचालित होंगे और प्रत्येक कार्य दिवस पर दो या दो से अधिक गौठानो में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर पशुओं का उपचार, टीकाकरण, सैंपल, कलेक्शन, जांच, कृत्रिम गर्भाधान एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। विधायक डॉक्टर ध्रुव और कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने पशु चिकित्सा इकाई वाहनों में रखे उपकरणों, दवाइयों एवं रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया और इस योजना का समुचित लाभ प्रदान करने के लिए शिविर आयोजित करने के एक दिन पहले मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ वीके पटेल ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर कोई भी पशु पालक कॉल सेंटर से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। कॉल सेंटर प्रतिदिन सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। पशु चिकित्सा इकाई में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगे होने से राज्य स्तर पर वाहनों का लोकेशन ऑनलाइन देख सकेंगे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।