Tuesday, August 26, 2025
Homeनिर्वाचनराजनांदगांव विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं नगदी...

राजनांदगांव विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि की कार्रवाई लगातार की जा रही

  • विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि की कार्रवाई लगातार की जा रही
  • कलेक्टर के निर्देश पर अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने के दिए निर्देश
  • पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1225 लीटर अवैध शराब एवं 14 लाख 80 हजार रूपए की नगदी की गई जप्त

    राजनांदगांव, 12 सितम्बर 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि की जप्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थों एवं नगदी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1225 लीटर शराब जप्त की गई है तथा 14 लाख 80 हजार रूपए की नगदी जप्त की गई है। जिले में 25 अगस्त से 11 सितम्बर 2023 तक 136 केस में लगातार कार्रवाई करते हुए शराब, नगद राशि, मोटर साइकल एवं वाहन जप्त किया गया है।

    डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस विभाग द्वारा कल्लूबंजारी चेकपोस्ट में 86 लीटर शराब तथा आबकारी विभाग द्वारा पाटेकोहरा चेकपोस्ट में 18 लीटर एवं बोरतलाव चेकपोस्ट में 4 लीटर शराब जप्त की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर अवैध शराब परिहवन एवं नगदी को रोकने के लिए जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले के चेक पोस्ट में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई है। 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments