Tuesday, August 26, 2025
Homeनिर्वाचनउप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्रों...

उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 सितम्बर 2023 : उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज ने विधानसभा 43-बिलाईगढ़ के लगभग 12 मतदान केन्द्रों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैंप, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, मतदान भवन आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जांच की। श्री भारद्वाज ने सभी मतदान केन्द्रों से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को कहा कि निर्वाचन की बुनियादी सभी कार्य जिसमें चाहे वो रैंप, विद्युत, शौचालय मतदान भवन हो, सभी का हमेशा सुदृढ़ व्यवस्था रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने बीएलओ और अन्य सहयोगी कर्मचारियों को कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की जानकारी की जरूरत होती है तो वे अपने उच्च अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी या जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय से आपके समस्या का समाधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments