- निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सहित विभिन्न निगरानी दलों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 सितंबर 2023 : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सहित विभिन्न निगरानी दलों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए निगरानी हेतु अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर ने विभिन्न दलों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान बेरियरों एवं चेक पोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी ताकि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए नगद राशि, शाराब, कपड़े आदि का अवैध रूप से परिवहन तो नहीं किया जा रहा है। इस जांच की कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी किया जाएगा और जांच प्रतिवेदन से निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। इस कार्य के लिए चेक पोस्टों पर आठ-आठ घंटे के हिसाब से चौबीस घंटे जांच दल मौजूद रहेगा। इसी तरह राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार, आम सभा आदि के दौरान किए जाने वाले व्यय का लेखा-जोखा एवं निगरानी रखा जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि चुनावी गतिविधियों की निगरानी के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। सभी दलों को पृथक से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल, लेखा-टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उड़न दस्ता, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल और मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।