Sunday, July 27, 2025
Homeगोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडियाGSU व्दारा 22 अगस्त से शुरु होना था, आंगनबाडी, विद्यालय / महाविद्यालय...

GSU व्दारा 22 अगस्त से शुरु होना था, आंगनबाडी, विद्यालय / महाविद्यालय व छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम विलंब के कारण देरी से हुआ शुरु

गौरेला पेंड्रा मरवाही /जीवन आर्मों : गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ जिला ईकाई गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा जिले की समस्त आगनबाडी, विद्यालय/महाविद्यालय व छात्रावास में छात्र / छात्राओं की समस्या से अवगत होने तथा पौधारोपण के लिए 22 अगस्त 2023 से अभियान प्रारंभ किया गया था। पर रायपुर एकल्वय विद्यालय की समस्या को लेकर रायपुर में 28 अगस्त 2023 को आंदोलन किया गया जिसके कारण विलंब से शुरू किया गया ।  इस अभियान से पढ़ने वाले छात्र / छात्राओं की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो इसका GSU ne खास ध्यान दिया है, साथ ही पौधारोपण कर विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता ला सकें इसके लिए आभियान चलाया जा रहा है ।

बता दे की गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला इकाई गौरेला पेंड्रा मरवाही ने उक्त पौधारोपण एवं संपर्क अभियान के लिए विलंब के कारण किसी भी अनुविभागीय अधिकारी सुचना नही दे पाया था । जो आज 11 सितंबर 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी जिला,अनुविभागीय अधिकारी पेण्ड्रारोड, ब्लॉक / विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, के साथ – साथ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला- जी.पी.एम. के साथ समस्त प्राचार्य विद्यालय / प्रधान पाठक महाविद्यालय को सादर सूचनार्थ किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments