धमतरी : कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य को सही दिशा व दशा प्रदान करने काम जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव बखूबी कर रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कल धमतरी जिले के इतवारी बाजार के बीच और सुमित बाजार में फ्लेश मॉब मोड पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ्लेश मॉब मोड पर आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी गाड़ियों को रोककर और मॉल में आए लोगो ने देखा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के युवाआंे ने रंग-बिरंगी पोषाक में गेड़ी पर चढ़कर राउत नाचा, फाग के गीतों के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया व नाटक के जरिये लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
फ्लैश मॉब के दौरान भीड़ वाली जगह पर चुनाई चिराई की चुनावी अपील संबंधी पोस्ट कार्ड लोगो को वितरित किया गया और अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत भारत निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांे में अपने मताधिकार कर प्रयोग करने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सही व्यक्ति को मत देने और जिला धमतरी वोट सर्वाेपरि को चरितार्थ करने का आग्रह जिले के मतदाताओं से किया। । उन्होनंे मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही ’बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, संबंधी स्लोगन का नारा भी लगाया गया।