धमतरी /आर एन ध्रुव : छत्तीसगढ अनूसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव व्दारा आनंद मसीह के विरुद्ध फर्जी जाति प्रमाण से सम्बन्धित सभी जांच रिपोर्ट एवं सभी गवाहों के कथन, संलग्न सभी दस्तावेज़ों की सत्यापित छाया प्रति सूचना के अधिकार के तहत मगाई गई थी। परंतु आज तक समय पर उपलब्ध नही कराया गया है। शासाकीय सेवक संघ के प्रांताध्यक्ष का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आनंद मसीह एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है, इस कारण उन्हें लाभ पहुंचाने और संरक्षण देने, न्यायालय से स्थगन का लाभ दिलाने के लिए आवेदक को चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज नियमानुसार समय पर नही दी जा रही है।
इसे पुनः निवेदन किया गया है कि चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज तत्काल नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध कराने को कहा गया। और जन सुचना अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी का नाम पदनाम पुरा पता, मोबाइल, फोन नम्बर भी उपलब्ध कराने को कहा गया है ।