धमतरी (आर एन ध्रुव ) : आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट द्वारा निर्मित माता की बगिया का लोकार्पण कार्यक्रम 14 सितंबर , दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे, आदिशक्ति मां अंगारमोती प्रांगण गंगरेल, धमतरी में आहूत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर विधानसभा क्षेत्र ,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता श्री जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र,उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़,माननीय श्री अनूप नाग विधायक अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र होंगे। उक्त अवसर पर सामाजिक जनों से उपस्थिति की अपील की गई है।
इस हेतू कार्यक्रम की तैयारी हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जीवराखन लाल मरई जी की अध्यक्षता में आवश्यक विशेष बैठक आहूत की गई थी। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निमंत्रण, प्रचार– प्रसार, अतिथियों की अगवानी, नर्तक दल को निमंत्रण, शिलालेख निर्माण, माइक– टेंट, फूल– माला, वाहन व्यवस्था आदि हेतु अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में शिवचरण नेताम, आर एन ध्रुव, ढालूराम ध्रुव, डॉ. ए.आर. ठाकुर, ओंकार नेताम, गणेश्वर राम ध्रुव, हुलारसिंह कोर्राम, श्रीमती नंदा ध्रुव, शिवकुमार कुंजाम उपस्थित थे
Выглядите идеально и молодо благодаря SMAS лифтингу
ультразвуковой smas лифтинг лица [url=https://www.smas-lift.ru/]https://www.smas-lift.ru/[/url].