- वजन त्यौहार जागरूकता अभियान 1 से 13 सितंबर तक
- कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर वजन त्यौहार जागरूकता रथ किया रवना
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में बच्चों के उम्र अनुसार उनका वजन लेकर पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करते हुए कुपोषण कम करने की कार्य योजना तैयार किया जाना है। इसके लिए वजन त्यौहार 2023 जागरूकता अभियान 1 से 13 सितंबर तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने सभी पालकों से अपने बच्चों का वजन आंगनबाड़ी केन्द्र आकर कराने की अपील की है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार ने बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले में जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना, प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है। वनज त्यौहार के दौरान जिले में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार करना, प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार करना, कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन करना के साथ ही स्थान विशेष एवं वर्गों में कुपोषण की पहचान करना है, जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है, ताकि उनके लिए विशेष योजना बना सकें। वजन त्यौहार का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं के एनीमिया के स्तर का आंकलन कर एनीमिया के स्तर में सुधार लाना भी है। उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले वर्ष 2022 में वजन त्यौहार में कुल 30121 बच्चों का वजन लिया गया। जिसमें 23233 बच्चे सामान्य, 5654 बच्चे मध्यम कुपोषित एवं 1234 बच्चे गंभीर कुपोषित श्रेणी में पाए गए।