कोरिया /बैकुंठपुर /सोनहत : आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है।
आज जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बैकुण्ठपुर विधानसभा के अंतर्गत आने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सारा एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा के तहत आने वाले नवीन शासकीय महाविद्यालय व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहत में नवीन मतदाता सूची व ईपिक की प्राप्ति पर चर्चा की गई । साथ फार्म 6, 7 व 8 की समीक्षा की गई। नवीन मतदाता में नाम जोड़ने वाले फार्म 6 को 44 नए मतदाताओं द्वारा भरे गए। लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने सहित मतदान करने की शपथ भी दिलाया गया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेश शिवहरे, प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव, श्री देवदत्त सिंह, बीएलओ श्री वकील प्रसाद, श्री जगतपाल सिंह, श्री पवन पाण्डे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।