Tuesday, August 26, 2025
Homeखेलसंभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023, कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से...

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023, कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की तैयारियों की समीक्षा

जगदलपुर : कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए जिलों में तैयारियों की समीक्षा की।  कमिश्नर ने जगदलपुर शहर के लालबाग में 13-14 सितंबर को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की परिवहन,भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिलों से नोडल अधिकारी नियुक्त कर दलों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना करने कहा गया। साथ ही आने वाले खिलाड़ियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। जगदलपुर में खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था के तहत पुरुष-महिला खिलाड़ियों की पृथक सूची देने के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत बस्तर के सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सोम सहित सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी,जिला शिक्षा अधिकारी,खेल अधिकारी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments