रायगढ़ : भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) भोपाल म.प्र.द्वारा जिला रायगढ़ में बैडमिंटन खेल हेतु खेलो इण्डिया लघु केन्द्र की स्वीकृति प्रदाय की गई है। उक्त खेलो इण्डिया लघु केन्द्र बैडमिंटन हेतु 01 प्रशिक्षक की आवश्यकता है। प्रशिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 8 सितम्बर 2023 को दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं बैडमिंटन खेल से संबंधित समस्त उपलब्धि प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवश्यकतानुसार बैडमिंटन खेल के कौशल परीक्षण, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।