Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमविधानसभा चुनाव को दृष्टिगत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने...

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बैठक

रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कल 5 सितम्बर को सिविल लाइन स्थित सी – 4 भवन में जिले के समस्त थानों के डॉयल 112 में कार्यरत पुलिस कर्मियों एवं चालकों की बैठक ली गई। बैठक में एसएसपी श्री अग्रवाल ने सभी को रात्रि गश्त मुस्तैदी पूर्वक करने के सख्त निर्देश दिए। डॉयल 112 में कार्यरत समस्त पुलिस कर्मियों एवं चालको को अपने निर्धारित क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने कहा गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा उपस्थित रही।

एसएसपी श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि डॉयल 112 में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें, रिस्पॉन्स टाइम कम करें, क्विक रिस्पॉन्स करने और बेहतर कार्रवाई करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वही एसएसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि गश्त के दौरान कुछ भी संदिग्ध नजर आए तो जरूर जांच करें। हमेशा अलर्ट मोड में रहें। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह मुस्तैदी नजर आनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments