Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण – कलेक्टर

मुंगेली : जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आमजनों की समस्याएं, मांगो एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत नियमानुसार आमजनों को लाभांवित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जनदर्शन में आज पीएम आवास योजना, शौचालय, फैंसिंग योजना, विद्युत व्यवस्था, पैतृक बंटवारा, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, किसान न्याय योजना सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित 120 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें ग्राम सिपाही के रामभरोस ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चिरहुला की प्रीत बाई ने पटवारी रिकार्ड में अपना नाम सुधरवाने, ग्राम रामगढ़ के भागबली बंधे ने अपनी पैतृक भूमि का बंटवारा कराने, दाउपारा मुंगेली के केशरी साहू ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं तथा शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत शासन के नियमानुसार शीघ्र निराकरण की बात कही। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments