Sunday, August 24, 2025
Homeराजनीतिमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया नाम से परहेज करने पर मोदी सरकार...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया नाम से परहेज करने पर मोदी सरकार पर किया कटाक्ष

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया नाम से परहेज करने पर मोदी सरकार पर कटाक्ष किए । उन्होंने कहा कि देश को भारत, भरतखंडे,हिंदुस्तान, समेत कई और नामों से जाना जाता है। पीएम को सिर्फ नाम से परहेज है। इंडिया के नाम से महागठबंधन बना तो इंडिया ही बदल दिए। मुख्यमंत्री ने पूछा कि अगर कल कोई भारत के नाम से कोई संगठन बनता है तो क्या भारत नाम को ही बदल देंगे। राजधानी में चर्चा के दौरान इंडिया शब्द हटाने को लेकर कहा कि इन लोगों को सर्फ नाम से ही परहेज है। अभी तो यह स्थिति है कि राष्ट्रपति द्वारा निमंत्रण पत्र मिला है । पहले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के तरफ से निमंत्रण आता था । अब प्रेसिडेंट ऑफ भारत के तरफ से आया है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर इन लोगों को इंडिय शब्द में इतनी तकलीफ क्यों है। जबकि यह तो संविधान में लिखा है। वही से शुरुवात होती है देश को भारत भारतवर्ष जैसे कई और शुरुवाती नाम से जाना जाता है। पंडित लोग भी पहले जम्बू दीपे, भारत खंडे जैसे नाम लेते है । इंडिया भी कहा जाता है. कितने ही नामों से देश जाना जाता है। आपको सिर्फ नाम से ही परहेज है। आज कोई इंडिया गठबंधन बन गया और उसका नाम ही इंडिया हो गया तो इनको परहेज होने लगा । कल कोई और संगठन बन जाए, जिसका नाम ही भारत हो जाए तब क्या करेगें। तो क्या उसका भी नाम बदल देंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होगे 8 सितंबर को यह सम्मेलन होगा इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जांजगीर चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शमिल हुए थे । राष्ट्रिय महासचिव बस्तर के सम्मेलन में शामिल हुई थी।

मुख्यमंत्री ने आगे और कहा कि भाजपा के लोगों के बातें मुह में राम बगल में छुरी जैसी है। जहर क्यों उगलते हैं। किसी का सम्मान करना है तो दिल में करें ।

(For more information read Navbharat paper)

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments