रायपुर : प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर को देखते हुए 12 और 16 सितंबर से दो यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा दंतेवाड़ा और जशपुर से प्रारंभ होगी, दंतेवाड़ा की यात्रा का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुभारंभ करेंगे, वहीं जशपुर की यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को बिलासपुर में होगा, यहां एक विशाल आमसभा होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। भाजपा ने इस यात्रा को परिवर्तन यात्रा का नाम दिया है। इसका नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों यात्रा राज्य के 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के जरिए 2,989 किमी की यात्रा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का रोडमैप तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि पहली यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। इसी तरह दूसरी यात्रा जो 16 सितंबर से प्रारंभ होगी, वह यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1 हजार 261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे। दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में 28 सितंबर को होगा। यात्रा औसत रूप से प्रतिदिन 3 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हर दिन एक बड़ी सभी, स्वागत सभा और 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा।
(Read Navbharat News for more information)