Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतजगदलपुर जिले में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु सत्यापित सूची...

जगदलपुर जिले में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु सत्यापित सूची प्रकाशित

जगदलपुर : राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देश के परिपालन में समग्र शिक्षा जिला बस्तर द्वारा विगत 07 अगस्त 2023 को जारी विज्ञप्ति के अंतर्गत जिले में 07 विकासखण्ड हेतु स्पेशल एजुकेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके तहत जिला स्तरीय सत्यापन समिति द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची का अवलोकन उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रित किये जाने हेतु समिति द्वारा सत्यापित सूची का प्रकाशन किया गया है। अभ्यर्थी उक्त सत्यापित सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बस्तर के सूचना पटल अथवा बस्तर जिले की वेबसाइट पर कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में दर्शित प्रविष्टियों के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे पंजीबद्ध डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही 12 सितम्बर 2023 को सायंकाल 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बस्तर में अपना अभ्यावेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित भेज सकते हैं। कोरियर या अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए दावा-आपत्ति मान्य नहीं होंगे। नियत तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments