Monday, August 25, 2025
Homeक्राइममुम्बई में रायपुर की प्रशिक्षु फ्लाइट अटेंडेट की हत्या 

मुम्बई में रायपुर की प्रशिक्षु फ्लाइट अटेंडेट की हत्या 

Raipur: एक एयरलाइन में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत रायपुर की 24 वर्षीय युवती रूपल ओगरे फ्लैट में मृत पाई गई, जिसका गला रेता गया था। पुलिस ने हत्या” के आरोप में आवासीय सोसायटी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जब युवती ने परिवार वालों के फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिजनों ने परिचितों को उसके फ्लैट पर भेजा। अंदर पहुंचे, तो युवती का धारदार हथियार से गला रेता हुआ था और वह जमीन पर पड़ी थी।

राजावाड़ी अस्पताल पहुंचने के पहले उसकी मौत हो चुकी थी। रूपल ओगरे मूलतः रायपुर के पुराना राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली थी। हत्या की पुष्टि होने पर बूढ़ी माता मंदिर के पास रहने वाला रूपल का परिवार हक्का-बक्का रह गया। परिवार के सारे लोग तुरंत मुंबई रवाना हो गए। रूपल एअर इंडिया में ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ का प्रशिक्षण लेने के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रूपल अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर स्थित एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कहीं महिला का यौन उत्पीड़न तो नहीं किया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

(Read Navbharat News for more information)

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments