मरवाही : विगत 3 सितम्बर 2023 को मरवाही विधान सभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालन समिति गठित किया गया है. प्रत्याशी की घोषणा भी अतिशीघ्र ही किया जाएगा ।
हरीतिमा से भरपूर इंदिरा उद्यान पेंड्रा में सर्व आदिवासी समाज के सम्मानित सगाजनो की बैठक हुई. जिसमें “समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान के लिए सर्व सम्मति से मरवाही विधान सभा क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति के लिए नाम तय किये गए. संचालन समिति शीघ्र ही बैठक कर प्रत्याशियों के नाम / पेनल तय करेगा ।
बैठक में उपस्थित रहे सर्वश्री दया वाकारे जिला अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनीष ध्रुव जिला अध्यक्ष युवा प्र. गौरेला पेंड्रा मरवाही, अमर सिंह भानु, द्वारिका कोल,अनिल मसराम, निलेश कुमार सिंह मरावी, कोमल राज, श्याम सुन्दर, जगतपाल मार्को, राजकुमार भैना, खिलावन सिंह पोटाम घनश्याम उदय, विजय उदय, जय सिंह धुर्वे, लालसिंह वाकरे, संजय सिंह, बालम सिंह पोर्ट, रामकुमार कोरम सहित क्षेत्र के सम्मानित सगाजन उपस्थित रहे ।
बिलासपुर से प्रदेश संयोजक के प्रतिनिधि तथा जिला अध्यक्ष बिलासपुर के साथ सर्वश्री गोरेलाल उद्देश, समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, बिलासपुर, अमृतला मरावी उपाध्यक्ष यु.प्र. सीपत परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम, जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, बिलासपुर के लोग साथ रहे ।