Friday, July 11, 2025
Homeस्वास्थस्वास्थ्यकर्मी अपने 5 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन में डटे हुए है

स्वास्थ्यकर्मी अपने 5 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन में डटे हुए है

Raipur : प्रदेश के विभिन्न जिले में बर्खास्तगी, निलंबन की कार्यवाही की खबर के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी अपने 5 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन में डटे हुए है । जहां बारिश के कारण टेंट गिर जाने के बावजूद तूता में एकत्रित होकर आंदोलन के लिए डटे रहे । कल उप मुख्यमंत्री माननीय टी. एस. सिहदेव जी को सामूहिक रूप इस्तीफा सौप कर अपनी नाराजगी प्रदर्शन करेंगे । क्योंकि अभी तक उनके द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस आश्वासन नहीं मिला है न ही किसी मांग को पूरी की गई है । बिना बातचीत के सिर्फ कार्यवाही की गई है जिसका समस्त स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित में है । स्वास्थ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पहल करते हुए मांग पूरी करनी चाहिए जैसा कि उन्होंने घोषणा किया था और पार्टी के घोषणा पत्र को अमल भी करना चाहिए ।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के स्वास्थ्य कर्मचारी जिनका अब पूरे जिले में कार्यवाही की गई है, जिसकी संख्या निम्नानुसार है। जिसमें जगदलपुर में 296 बर्खास्त, कांकेर में 568 बर्खास्त, बलौदा बाजार में 265, बिलासपुर में 205, कबीरधाम में181, बेमेतरा में 91, दुर्ग में 205, मनेंद्रगढ़ में 10, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 79, रायगढ़ में 283, महासमुंद में 72, कवर्धा में 161, कोरबा में 337, जांजगीर में 232, सरगुजा संभाग में 42, कोंडागांव में 10, कोरिया में 84, एमसीबी में 10, गरियाबंद जिला में 20 लोगों को बर्खास्त किया गया है । अब तक कुल 3251 को बर्खास्त और निलंबित एफआईआर जैसे कार्यवाही किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments