Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्टाइपेंड की जगह पूर्ण वेतन देने की घोषणा पर जताया आभार

स्टाइपेंड की जगह पूर्ण वेतन देने की घोषणा पर जताया आभार

Koytur Times : राज्य के नव नियुक्त शासकीय कर्मचारियों को परिवीक्षा अवधि में स्टाइपेंड की जगह पूर्ण वेतन देने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, संयोजक अनिल शुक्ला, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की पांच- सूत्रीय मांग में उक्त मांग सम्मलित है, जिस पर विधानसभा में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री से संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की विस्तृत चर्चा हुई थी। छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा कोविड काल में स्टाइपेंड देने की घोषणा का स्वागत ‘करते हुए संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने वित्तीय अनुशासन के कारण शिक्षकों, कर्मचारियों के डीए को देय तिथि से स्वीकृत करते हुए एरियर्स भुगतान तथा पदोन्नति क्रमोन्नति के एरियर्स भुगतान पर लगी रोक भी तत्काल हटाए जाने की मांग की है।

 

(Read Haribhoomi for more information)

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments