नई दिल्ली :- काग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सीमा पर चीन की आक्रामकता को काबू करने में पूरी तरह फैल हो चुकी है थरुर ने कहा कि जब तक हम यह कहकर लोगों को धोखा देना बंद नहीं करेगें की चीन ने कुछ नहीं लिया है और कोई बदलाव नहीं हुआ है, तब तो देश एक महत्वपूर्ण क्षेत्र खोने का खतरा बना रहेगा।
कांग्रेस नेता थरुर ने आगे कहा कि ख चीन का तरीका है की पहले जानबूझकर राष्ट्रिय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की गलत व्यखाया करता है और जब वह सामने वाले देश की कमजोरी को महसूस कर लेता है तो फिर नक्शे पर अपने विचार के अनुसार आगे बढ़ता है । थरुर का दावा है की पहले भारत चीन सीमा पर दोनों सेनाएं 65 प्वाइंट पर पेट्रोलिंग करते थे और बीते 45 वर्षो में सीमा पर कोई घटना नहीं घटा था । अब अचानक से 26 प्वाइंट पर चीनी सेना आकर अपना स्थाई पोजिशन बना कर रह रहा है । इसका मतलब है की हमारी सेना, जो वहां पेट्रोलिंग करता है, वह अब वहां नहीं जा सकता है ।
थरुर ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार चीन को लाल आंखे दिखाने का बात करता था, पर यहां अब कोई आंखे नहीं है बल्कि पड़ोसी के लाल देश के लाल झंडा दिख रहा है थरूर ने आगे कहा की बीते दिनों चीन ने अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमे चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन चीन इलाके को भी अपना हिस्सा दर्शाया है । चीन की इस नक्शे से विवाद गहरा गया है और इस मसले पर विपक्ष हमलावर है ।
(Read more information in Amar Ujala)