Sunday, September 7, 2025
Homeभारतमोदी सरकार की अचानक विशेष सत्र क्यों, अटकलें तेज

मोदी सरकार की अचानक विशेष सत्र क्यों, अटकलें तेज

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच पाँच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है । इसकी जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261 वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है.”

संसद के इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या होगा, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है । लोगों व्दारा ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत ये भी सकता है की संसद को पुरानी से नई इमारत में शिफ्ट करने के इरादे से इस विशेष सत्र को बुलाया गया हो कुछ लोगों का ये मानना है कि अचानक से बुलाये गए इस सत्र के दौरान सरकार कोई महत्वपूर्ण बिल को भी अचानक पास करवा सकती हैं ।सरकार ने अभी तक विशेष सत्र के एजेंडा पर चुप्पी साधी हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से और कुछ अखबारों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये सत्र जी-20 शिखर सम्मेलन और आज़ादी के 75 साल से जुड़े जश्न को लेकर हो सकता है । रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की शायद ये विशेष सत्र संसद की नई इमारत में आयोजित हो, जिसका उद्घाटन इसी साल मई महीने में हुआ है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments