Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़गौरेला पेंड्रा मरवाही में पीडीएस के हितग्राहियों की सुविधा के लिए मरवाही...

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पीडीएस के हितग्राहियों की सुविधा के लिए मरवाही ब्लॉक में खुले सात नए उचित मूल्य की दुकानें

     गौरेला पेंड्रा मरवाही :-  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए मरवाही विकासखंड मंे 7 नए शासकीय उचित मूल्य की दुकानें प्रारंभ की गई है। इसे मिलाकर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की कुल 206 हो गई है। राशन कार्डों की संख्या अधिक होने के कारण युक्तियुकरण के तहत खोले गए 7 नए दुकानों में उषाढ़, देवरीडांड, मरवाही, परासी, लोहारी, पड़खुरी एवं कटरा शामिल है। सभी 7 नए दुकानों का संचालक महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाना है।

जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने दुकान संचालकों को ई-पोस मशीन प्रदान की। इसके साथ ही दुकान संचालन के लिए खाद्य विभाग की टीम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण टीम में खाद्य निरीक्षक मरवाही श्री अरविंद चंद्रा, सहायक प्रोग्रामर श्री कुणाल देवांगन, जिला समन्वयक चयन देवांगन एवं ब्लॉक समन्वयक परमेश्वर आर्मो शामिल रहे। नए राशन दुकानों का संचालक लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह उषाढ़, लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह देवरीडांड, सावनी महिला स्व सहायता समूह मरवाही, सोनांचल महिला स्व सहायता समूह परासी, तपस्या महिला स्व सहायता समूह लोहारी, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह पड़खुरी और जय माँ कुदरगढ़ी दाई महिला स्व सहायकता समूह कटरा द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments