रायपुर :- जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री हेमसिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए उनके सफल, सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
जनसंपर्क कार्यालय बालोद के सहायक संचालक श्री चंद्रेश ठाकुर ने श्री साहू समय के प्रति पाबंद एवं सजगता से कार्य करने की सराहना की। इस अवसर पर श्री हेमसिंह साहू ने जनसंपर्क विभाग के कार्यों एवं अनुभवों को साझा किया। समारोह में सहायक सूचना अधिकारी श्री राजेश नेताम सहित अन्य कर्मचारियों और पत्रकारों ने भी श्री साहू की खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में श्री हेमसिंह साहू की धर्मपत्नी श्रीमती बेला बाई साहू सहित उनके परिजनों सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।