Tuesday, April 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़उत्तर बस्तर कांकेर में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने...

उत्तर बस्तर कांकेर में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

  • कांकेर जिले के 5,476 हितग्राही हुए लाभान्वित
  • जिले के 1162 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया

         उत्तर बस्तर कांकेर :- मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को पांचवी किष्त की राषि का अंतरण किया। राज्य के 01 लाख 29 हजार 886 हितग्राहियों के खाते में 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपये की राषि जारी किया गया। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रूपये की राषि जारी किया जा चुका है। इस योजना से कांकेर जिले के 5,476 हितग्राही भी लाभान्वित हुए हैं, उनके खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2500-2500 रूपये की राषि अंतरित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा आईटीआई के प्रषिक्षण अधिकारियों को नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया, इससे कांकेर जिले के 03 युवा भी लाभान्वित हुए है। कांकेर तहसील के ग्राम दसपुर निवासी तरूण कुमार साहू, तहसील नरहरपुर के ग्राम आंखीहर्रा निवासी परिवर्तन और तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम गढ़बांसला निवासी किषोर कुमार राणा को भी आईटीआई में प्रषिक्षण अधिकारी की नौकरी मिली है, उन्हें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा शासकीय नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कांकेर तहसील के ग्राम बुदेली निवासी गितेष कुमार मण्डावी को बाम्बे इंटेलीजेन्स सिक्यूरिटी रायपुर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए नियुक्त पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले जिले के युवाओ को कौषल उन्नय का प्रषिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, साथ ही रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित की जा रही है। जिले में अब तक 1162 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।

              बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशन का अंतरण के लिए कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर, लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर के प्राचार्य सुनील नेताम, महिला आईटीआई कांकेर के प्राचार्य सुरेश कुमार ध्रुव सहित बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा भी मौजूद थे।

बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि जारी होने पर युवाओं ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित होने पर कांकेर के शीतला पारा निवासी रानी विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हे अपने भविष्य के निर्माण में सहुलियत होगी, पहली बार उन्हें बेरोजगारी भत्ता की राशि जारी की गई है। बीए तक पढाई के बाद टैली का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है। ग्राम आतुरगांव निवासी फरसराम चतुर्वेदी तथा ग्राम पटौद निवासी अर्चना को भी बेरोजगारी भत्ता योजना के प्रथम किस्त की राशि जारी की गई, जिस पर उन्होंने  खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इससे उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें खरीदने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home