Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़आदिवासी समाज को हमेशा शिक्षा को महत्व देना चाहिए : सुभाष परते

आदिवासी समाज को हमेशा शिक्षा को महत्व देना चाहिए : सुभाष परते

बिलासपुर :- मस्तूरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम केरा में विश्व मुनिवासी दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुभाष परते जी रहे मस्तूरी क्षेत्र के आदिवासी समाज प्रतिवर्ष मनाने रहे है, कार्यक्रम में उत्कृष्ट बच्चों को कांपी,किताब,पेन देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर सर्व प्रथम अपने ग्राम के ग्राम देवता का गोंगो कर पूरे क्षेत्र में अपनी पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित सास्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते युवक युवतियों ने रैली निकालकर अपने संवैधानिक अधिकारों एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया गया । मुख्य अथिति सुभाष परते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समाज की पहचान हमारे परंपरा, संस्कृति, कला और विश्व बंधुत्व एकता की भावना में है । जिसे हमें हमेशा कायम रखना चाहिए और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है । आदिवासी समाज को मधपान की बुराई से हमेशा दूर रहना चाहिए तथा शिक्षा को हमेशा महत्व देना चाहिए ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ननकी राम जगत, वरिष्ठ अतिथि शिव चेचाम, रिखी राम नेताम, धर्म भार्गव,किरण संतोष यादव,सूरज मरकाम,दिलेश्वर मरावी, ओमप्रकाश पैकरा, डॉ. सीता राम ध्रुव,शिव जगत एक अन्य पदाधिकारी लोग शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments