Sunday, April 20, 2025
Homeखेलवनांचल की नेहा मंडावी का बास्केटबाल एकेडमी के लिए चयन 

वनांचल की नेहा मंडावी का बास्केटबाल एकेडमी के लिए चयन 

राजनांदगांव :- छुरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम जोब की बालिका खिलाड़ी के रूप में चयनित कुमारी नेहा मंडावी का चयन खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के लिए हुआ है। खेलो इंडिया एकेडमी में बास्केटबॉल खेल में राजनांदगांव केन्द्र के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। इस तरह बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है।बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय कोच कालवा राजेश्वर राव एवं राधा राव वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उन्हें अपने घर पर, युगांतर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में रखकर इन बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते रहे हैं। इसी कड़ी में नेहा मंडावी का नाम भी जुड़ गया है। राव ने नेहा मंडावी सहित दो दर्जन से अधिक बालिका खिलाड़ियों को आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के सहयोग से चयनित कर राजनांदगांव बुलाया और इन्हें यहां रखकर उन्हें बास्केटबॉल की बारिकियों से अवगत कराया और उनमें 12 खिलाड़ियों को चयनित कर अपने घर में स्वयं के खर्च पर रखकर ट्रेनिंग दी । दुर्भाग्य से कोरोना आ गया तो इन 12 बालिका खिलाड़यों को उनके श्री राव व उनकी पत्नी राधा राव ने घर में भी नहीं बैठने दिया। उन्हें जूम के द्वारा आनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की। इन बच्चों के पास मोबाईल भी नहीं था। उनकी मदद साथी खिलाड़ी कविता के पिता ने की और उन्हें अपना मोबाइल उपलब्ध कराकर प्रेक्टिस करने में मदद की। कोरोना के पश्चात नेहा मंडावी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव की आवासीय योजना में हो गया। उसके पश्चात साई की अखिल भारतीय इंटर हॉस्टल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उनका घर भेजना पड़ा, परंतु चयन खेलो इंडिया के असेसमेंट कैम्प के लिए हुआ। इस असेसमेंट केम्प में सभी टेस्ट मे अपना सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने के कारण उन्हें खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के लिए चयनित किया गया। वर्तमान में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी देश के सर्वश्रेष्ठ कुल 120 खिलाड़ी है। इसमें 2 दर्जन से अधिक खिलाडी साई राजनांदगांव के है। यह एक उपलब्धि है। इनमें नेहा मंडावी के अतिरिक्त मोना गोस्वामी, सोफी सिका, मोनी अडला, दिव्या इत्यादि खिलाडी प्रमुख है। राव दंपति ने वनांचल के रॉ टेलेंटेड खिलाड़यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया एवं इन खिलाड़यों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home