- प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के महिला-पुरुष उत्साह से ले रहे हैं भाग
सूरजपुर :- जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जा रहा है। राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वस्थ्य रहने और मानसिक विकास में सहायक है। खेल से हमें अनुशासित रहने और एकता की सीख मिलती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को शुरू किया है। खेल के माध्यम से हर उम्र वर्ग के लोग बढ़़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधायें सम्मिलित है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।