Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़पत्थलगांव के घोघरा में किया जा रहा है नाला सफाई सह गहरीकरण...

पत्थलगांव के घोघरा में किया जा रहा है नाला सफाई सह गहरीकरण कार्य  

  • नाला के गहरीकरण से जल भराव क्षमता में होगी वृद्धि
  • लगभग 25 एकड़ कृषि भूमि में सिंचाई हेतु कृषकों को मिलेगा जल
  • जल भराव क्षमता में वृद्धि होने से आजीविका के नये साधन प्राप्त होंगे, मछली पालन सहित दोहरी खेती का लोगों को मिलेगा लाभ

जशपुरनगर :- जिले के जनपद पंचायत पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरा में मनरेगा योजना अंतर्गत नाला सफाई सह गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस नाला सफाई होने से जल संरक्षण के साथ-साथ भू-जल स्तर में भी वृद्धि एवं ग्रामीण लोगों की आजीविका में आर्थिक उन्नति होगी एवं ग्रामीणों के निस्तारी, सिंचाई मछली पालन का कार्य किया जाएगा। प्राकृतिक ढंग से बना हुआ नाला का जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण कार्य कभी नहीं हुआ था।

नाला सफाई सह गहरीकरण कार्य वर्ष 2022-2023 में 8.757 राशि स्वीकृत कराया गया है। इस नाला सफाई सह गहरीकरण कार्य में 125 मजदूरों ने काम कर 2943 मानव दिवस अर्जित किया है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उक्त कार्य प्रगतिरत है।

ग्राम पंचायत घोघरा में नाला सफाई सह गहरीकरण कार्य 1.0 कि.मी. का है नाला की क्षमता की वृद्धि हेतु मिट्टी खोदाई के पश्चात् नाला की जलधारण क्षमता पहले से बढेगी। जिससे आने वाले समय में जल भराव क्षमता में वृद्धि होगी। साथ जीर्णोद्धार करने से ऊपरी जलसतह में जलसंधारण होने की क्षमता में वृद्धि होगा। आस पास के किसानों के द्वारा नाला के जल का उपयोग कृषि कार्य के लिए किया जाएगा। उक्त नाला से लगभग 25 एक्कड में सिंचित कृषि भूमि की वृद्धि होगी तथा लोगों को आजीविका के नये साधन प्राप्त होंगे। किसान दोहरी फसल का भी लाभ ले सकेगें।

नरवा मिशन के अंतर्गत 31 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में नरवा रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वर्षा के माध्यम से गिरा हुआ पानी को बचाव तथा उपयोग करने एवं भू-जल के पानी को कम खपत कर अनावश्यक पानी बहाव न करने के उपाय बताया गया। साथ ही निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को सरपंच के द्वारा सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments