Thursday, January 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़“समाज सत्ता की और अग्रसर” अभियान के तहत कोटा क्षेत्र में सर्व...

“समाज सत्ता की और अग्रसर” अभियान के तहत कोटा क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज की चिंतन बैठक हुई संपन्न

बिलासपुर (रमेश चन्द्र श्याम) :- “समाज सत्ता की और अग्रसर” अभियान के तहत कोटा क्षेत्र के ग्राम छतौना (केंदा) में सर्व आदिवासी समाज की चिंतन बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के आदिवासी समाज के ११ घटक जातियों के समाज प्रमुख, जन प्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि : पंच, सरपंच जनपद सदस्य और महिला और युवा शक्ति उपस्थित रहे. आजादी के ७५ वर्ष के बाद आदिवासी समाज के आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक और राजनितिक दुर्दशा को देखते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में आदिवासी समाज के रुख क्या होना चाहिए : इस पर खुलकर चर्चा हुई ।

     इस चर्चा में सर्वश्री / श्रीमती चन्दा मनोहर राज पूर्व जनपद सदस्य, सुभाष सिंह परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्र. रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष, परमेश्वर राज जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बिलासपुर, शिव नारायण चेचाम जिला अध्यक्ष युवा प्र. विजय ध्रुव अध्यक्ष बेलगहना परिक्षेत्र, श्रीमती ललिता पैकरा अध्यक्ष महिला प्र. बेलगहना परिक्षेत्र, सहदेव राज, मनीष सिंह धुर्वे अध्यक्ष युवा प्र. जीपीएम, राम खिलावन बिरको, टिकैत सिंह कँवर, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र, राजेन्द्रसिंह मरकाम जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महा सभा बिलासपुर., अजय कुमार पैकरा सरपंच नगपुरा, धनसिंह आर्मो श्रवण कुमार तंवर, प्रदीप कुमार सिदार मरकाम सरपंच जिला अध्यक्ष गोंगपा, नारायण सिंह राज अध्यक्ष गोंडवाना सोसाइटी भैसाझार, प्रेम सिंह श्याम, विनय ओट्टी गोंडवाना संचालक, कमलेश कुमार पोरते युवा अध्यक्ष रिगरीगा, दुर्गेश कुमार, कमल सिंह ओट्टी, रामसिंह पैकरा, बाबूलाल पैकरा, समारू सिंह श्याम, देवसिंह श्याम, मनमोहन श्याम, शेखर खुशरो, संदीप सिंह पैकरा पंचराम नाग, मोतीलाल पोरते, जनक मरकाम, चिन्ताराम ध्रुव ,मनहरण सिंह धुर्वे सहित कई गणमान्य सगाजन सम्मिलित रहे ।
युवा कार्य कर्ताओं को सम्मानित कर संगठन में जिम्मेदारी भी दी गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home