Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़आपके पूर्वज शासक थे, सोच बदलें शासक बने, वोट देने वाला नहीं...

आपके पूर्वज शासक थे, सोच बदलें शासक बने, वोट देने वाला नहीं वोट लेने वाला बने…    

बिलासपुर (रमेश चन्द्र श्याम) :- “आजादी के अमृत महोत्सव” इस जुमले के साथ देश अमृतपान में मदहोश है. लेकिन आदिवासी समुदाय के हिस्से क्या अमृत आया? आया तो कितना आया ? या सिर्फ विष ही मिला. इस विषय पर गहन चिंतन मनन और जागरण अभियान विभिन्न क्षेत्रों में जारी है. इसी क्रम में “समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान के प्रदेश संयोजक श्री जीवराखन लाल मरई और श्री विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव कोटा क्षेत्र पहुंचे. कोटा – बेलगहना क्षेत्र के सम्मानित सगाजन वन विभाग विश्राम गृह बेलगहना में एकत्रित हुए. और आगामी विधान सभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा किये. इस चर्चा में सर्व श्री मनोहर राज जनपद अध्यक्ष, / श्रीमती सविता साय प्रदेश अध्यक्ष महिला प्र. रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष, गोपालसिंह ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, निरंजन पैकरा जिला उपाध्यक्ष, कुंमराम ध्रुव जिला संयुक्त सचिव, लखन पैकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष, समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, परमेश्वर खुशरो जिला, विजय ध्रुव अध्यक्ष बेलगहना परिक्षेत्र, ललिता पैकरा अध्यक्ष महिला प्र बेलगहना परिक्षेत्र, गोरेलाल उद्देश, विनय ओट्टी, हुकुम पोर्ते, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र. मस्तुरी परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम जिला उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा सहित क्षेत्र के अनेकों सम्मानित जनप्रतिनिधि और सगाजन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments