- मतदाता सूची में नाम जोडऩे की अंतिम तिथि 31 अगस्त
राजनांदगांव :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिले के बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मतदान की शपथ ली जाएगी। जिसमें सभी बैंकर्स की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे शपथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन प्रक्रिया से अपना नाम आसानी से जुड़वा सकते हैं और त्रुटि सुधार, नाम स्थानांतरण एवं अन्य संशोधन भी करा सकते है। उन्होंने अपने नाम के साथ परिवार के सदस्यों का नाम भी जुड़वाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह सहित जिले के बैंकर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।