- रायपुर के 134 स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
- छात्र-छात्राओं ने क्विज में भी हिस्सा लिया, मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश
रायपुर :- रायपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने आज रायपुर के 134 हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने आज अपने पालकों, बड़े भाई-बहनों को भावुक पत्र लिखे और मतदान का आग्रह किया। बच्चों ने लिखा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में सब काम छोड़कर पहले वोट देने जाना है। बच्चों ने अपने पालकों को वोट का महत्व बताते हुए लिखा कि मतदाताओं के वोट से ही योग्य सरकार और नेतृत्वकर्ता का चुनाव होता है। मतदाताओं के वोट से ही देश-प्रदेश के विकास और वहाँ के निवासियों का भविष्य निर्धारित होता है । बच्चों ने अच्छे भविष्य के लिए सभी पालकों और मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य ही वोट डालने की भावुक अपील की। स्कूलों के विद्यार्थियों ने 18 साल या उस से अधिक उम्र के बड़े भाई बहनों का नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक अवश्य जुड़वाने का लेख भी अपने पत्रों में किया।
50 हजार स्कूली बच्चों ने ली शपथ, विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से अलग अलग आकृतियाँ भी बनाई- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार इस आयोजन में मतदान के महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र में योगदान तथा चुनाव संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पर केन्द्रित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 50 हजार विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों ने एक साथ इकट्ठा होकर मानव श्रृंखलाओं से अलग अलग आकृतियाँ बनाकर मतदान का संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा के डीएमसी अधिकारी श्री के. एस. पटले,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ कामिनी बावनकर एवं स्वीप नोडल टीम के सदस्य डॉ चुन्नीलाल शर्मा सहित जिले के उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी प्राचार्य ने अहम योगदान दिया हैं।