Friday, August 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़लुड़ेग के राशन कार्ड धारियों, हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये...

लुड़ेग के राशन कार्ड धारियों, हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 01 अतिरिक्त नवीन राशन दुकान खोला जाएगा

  • इच्छुक पंजीकृत सहकारी सोसायटियों, महिला स्व सहायता समूह, नगर पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सोसायटी से 28 अगस्त आवेदन आमंत्रित

    जशपुरनगर :- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पत्थलगांव द्वारा ग्राम पंचायत लुड़ेग के अंतर्गत संचालित 01 राशन दुकान के अतिरिक्त दो नवीन राशन दुकान खोले जाने हेतु ग्राम पंचायत लुड़ेग के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन इच्छुक पंजीकृत सहकारी सोसायटीयां, महिला स्व सहायता समूह, नगर पंचायत, अन्य उपभोक्ता सोसायटी प्रारूप क में विज्ञापन प्रकाशित तिथि से 7 दिवस दिवस अर्थात 28 अगस्त 2023 तक तक कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पत्थलगांव के समक्ष में आवेदन जमा करने हेु सूचित किया गया है। समयावधि के पश्चात् प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
        एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित उद्घोषणा विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम पंचायत लुड़ेग के राशन कार्ड धारियों हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 01 अतिरिक्त नवीन राशन दुकान खोला जाना है। जिस हेतु समस्त आम जनता ग्राम पंचायत लुड़ेग को सूचित किया गया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments