महाराष्ट्र :- आज तारीख 22 आगस्त 2023 को उमोदाई कोट अर्थात वर्तमान अमरावती महाराष्ट्र के प्रकाश लीलाबाई सलामे जी के निवास स्थान और गोंडवाना भवन में गोंडियन सगा पाडीयो ने सलामे जी को ऐतिहासिक भेट दी । इस पर सलामे जी ने कहा कि हम कभी भी इस ऐतिहासिक दिन को नहीं भुलेंगे ।
इस मुलकात में और सुसंवाद अरदान प्रदान विचारों से शक्ती और प्रेरणा मिलती है और इस बल को हमे और आपको हमेशा जीवित रखना होगा तभी हमलोग अपने समाज के अपना विचार लेकर पहुंच सकते है ।
इस भेट मुलाकात में लिंगो मोती रावेन कंगाली जी व्दारा लिखी गई गोंडी बुक भी लोग भारी मात्रा में खरीदी किए । हमे गोंडवाना आंदोलन को लेकर हमेशा आगे बढ़ता ही रहना चाहिए ताकि हमारे लोग अपने गोंडियन संस्कृति गोंडियन बोली भाषा रीति – रिवाज को भूल सके ।