Sunday, August 24, 2025
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़ठाकूर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजन 23...

ठाकूर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजन 23 अगस्त को

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 23 अगस्त 2023 बुधवार को ठाकूर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 23 अगस्त दिन बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाइट  parivahan.gov.in से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 23 अगस्त 2023 का स्लॉट (अपॉइंटमेंट) लेकर पत्थलगांव में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं ।।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments