
रायपुर :- श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहाँ उनके निवास कार्यालय में जिला साहू संघ दुर्ग के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री से समाजिक गतिविधियों के लिए भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटन की मांग रखी । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पदाधिकारियों से आवश्यक परीक्षण पश्चात उचित कार्यवाही की बात कही ।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री नन्दलाल साहू, समन्वयक श्री सतीश साहू, सलाहकार श्री भीखम साहू, श्री लखनलाल साहू, श्रीमती रागिनी साहू, महासचिव श्री राकेश साहू, उपाध्यक्ष श्री कृष्णा साहू, महिला संयोजिका श्रीमती देवीश्री साहू, मंडी अध्यक्ष दुर्ग श्री अश्वनी साहू, अध्यक्ष सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग श्री राजेन्द्र साहू और श्री सुनील साहू भी उपस्थित थे ।
Лифтинг SMAS – эффективный и безопасный способ подтянуть шею
smas лифтинг ультразвуковая подтяжка [url=https://smas-lift.ru]https://smas-lift.ru[/url].