रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड स्थित देवगांव जलाशय के नहरों के जीर्णोद्धार तथा लाईनिंग व पक्के कार्य के सुधार के लिए 17 करोड़ 29 लाख 64 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।
देवगांव जलाशय के उक्त स्वीकृत कार्यों को कराए जाने से इस जलाशय की सिंचाई क्षमता में 1219 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1886 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।