गरियाबंद :- 10 दिसंबर 2022 को ग्राम उरमाल जिला गरियाबंद में शहीद वीरनारायण शहादत दिवस मनाया गया, देवभोग एवम मैनपुर से आदिवासी विशेषकर गोंड समाज के पुरुष महिलाएं यूवा बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम देव पूजन किया गया फिर उरमाल में ऐतिहासिक विराट रैली निकाली गई। जिसमे युवा पारंपरिक पोशाक में सजे हुए नाचते गाते नारे लगाते हुए शामिल हुए हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच में मुख्य अतिथि लोकेंद्र सिंह कोमर्रा महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जयसिंह शांडिल्य राज अध्यक्ष अमात गोंड समाज केंद्रीय समिति कांदाडोंगर देवभोग राज एवम विशेष अतिथि आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनु जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ थे। श्री ध्रुव ने कहा की समाज को समय के साथ बदलना चाहिए एवम शिक्षा को तेजी से अपनाना चाहिए ।मुख्य अतिथि श्री लोकेंद्र सिंह ने कहा की समाज एक एवम संगठित रहेगा तो विकास करेगा एवम प्रजातन्त्र में इसकी महत्ता है। आदिवासी समाज नशा से दूर रहे, शिक्षा को अपनाए तो खुद ही विकास करने में सक्षम है। कार्यक्रम में युवाओं बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया , समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवम शहीद वीरनारायण सिंह अमर रहे के बीच शहीद वीरनारायण का रूप धारण कर एक बच्चे ने चावल के पैकेट का वितरण किया एवम इतिहास को पुनर्जीवित किया ।अंत में राज अध्यक्ष श्री जयसिंह शांडिल्य आभार व्यक्त किया।