Friday, January 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के इस वॉटरफॉल को देखने जुट रही है पर्यटकों की भीड़

छत्तीसगढ़ के इस वॉटरफॉल को देखने जुट रही है पर्यटकों की भीड़

जशपुर :- दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित रजपुरी वाटरफॉल प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है । यहां काफी लोग खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाने और पिकनिक मनाने के लिए आते है । इन दिनों की यही स्थिति है, रोजाना वाटरफॉल के पास परिवार, दोस्त के संग लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और खूबसूरत समय व्यतीत कर रहे हैं. इस वाटरफॉल के पास अच्छी सुविधा होने के कारण स्थानीय लोग और दूर दूर से पर्यटक घूमने आते हैं । वाटरफॉल के आसपास हरे भरे जंगल और चहचहाते चिड़ियों का झुंड और झरने का पानी मनमोहक दृश्य का निर्माण करता है । रजपुरी वाटरफॉल जशपुर जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । यह वाटरफॉल पहाड़ के ऊपर से गिर रहा है. इसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट है, पहाड़ में होने की वजह से वाटरफॉल के चारों तरफ हरे भरे पेड़ों की हरियाली अत्यंत खूबसूरत नजर आ रही है ।

 

 ही इस वाटरफॉल की खूबसूरती हर मौसम में बरकरार रहती है, यहां हर वर्ष महाशिवरात्रि में भव्य मेला भी लगता है । जिसमें दूर दूर से लोग शामिल होते हैं, यह जगह पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है । इसलिए लोग यहां तीज, त्यौहारों में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं । छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग की ओर से वाटरफॉल के आसपास पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की गई है, जिसमें सामुदायिक भवन, बैठने की व्यवस्था, साथ ही वाटरफॉल का खूबसूरत दृश्य देखने के लिए एक बड़ा वॉच टॉवर का निर्माण कराया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home