Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड समाज महासभा नगर कमेटी के बढ़ते कदम वार्डों की ओर

गोंड समाज महासभा नगर कमेटी के बढ़ते कदम वार्डों की ओर

दुर्गा प्रसाद मसराम छिंदवाड़ा :- विगत दिनांक 03/12 /2022 को गोंड समाज महासभा जिला छिंदवाड़ा नगर कमेटी अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद मसराम व आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ जिला छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष पंचलाल तुमराम की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई! जिसमें गोंड समाज के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास उत्थान के लिए संगठन से जुड़कर कार्य करने व गोंड समाज को संगठित करने पर विस्तार से चर्चा कर छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 01 में सर्व सम्मति से वार्ड कमेटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है वार्ड अध्यक्ष श्री राजू कुमरे , उपाध्यक्ष नरेश परतेती , सचिव अनिल कुमरे एवं सुनील ककोडिया , कोषाध्यक्ष विष्णु भारती , संरक्षक भुनेश परानी व भगत लाल उईके, संगठन मंत्री सीताराम इनवाती, प्रचार मंत्री सुहाग लाल कुमरे , कार्यवाहक अध्यक्ष आनंद बाड़ीवा को बनाया गया! बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 01 के लिए समिति का गठन किया गया । आगामी कार्यक्रम के लिए बहुत जल्द बैठक का आयोजन किया जावेगा !
नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments