कांकेर :- भैंसा कन्हार की ट्राईबल बेटी कुमारी रीना करबागिया अब करेगी नर्सिंग कोर्स परिवार में आर्थिक तंगी की वजह से उसके नर्सिंग करने का सपना टूटता नजर आ रहा था । भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप चुनाव में प्रचार करने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज से अपने नम आंखों से परिस्थित बताई तब सांसद दीपक बैज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार में किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई आर्थिक तंगी से नही रुकेगी। पूरी सभा के बीच में सांसद दीपक बैज ने कहा “इस बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार उठाएगी” जिसे सुनकर ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया। और आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सभा को संबोधित करने कोरर पहुंचे तब सांसद दीपक बैज ने उस ट्राईबल बच्ची कुमारी रीना करबागिया की आपबीती माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा तभी तत्काल मुख्यमंत्री जी ने उक्त बच्ची के चार साल के नर्सिंग कोर्स हेतु एक लाख बीस हजार रुपए की स्वीकृति हेतु अनुसंशा किए।
चुनाव में व्यस्तता के बाद भी बस्तर सांसद दीपक बैज किसी गरीब बच्ची के मदत के लिए हमेशा की तरह तत्पर नजर आए। साथ ही बस्तर सांसद दीपक बैज ने उक्त बच्ची की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का दिल से आभार व्यक्त किया।