चारामा -: आज शक्ति स्थल गोंडवाना भवन बाबू कोहका में सामाजिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें चारामा ब्लाक के गोंड़ समाज के समस्त ११ सर्कल और हल्बा समाज के समस्त ९ सर्कल के मुडादार एवं सचिव उपस्थित रहे । प्रत्येक सर्कल में १० से १२ गाँव है. सर्कल प्रमुख को क्षेत्रीय अध्यक्ष बोला जाता है. प्रत्येक क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने सर्कल के ग्रामवार सामाजिक बैठक की संख्या तथा स्तिथि की जानकारी दी. जिन गाँवों में अभी तक सामजिक बैठकी नहीं हुई है वहां अगले दो दिनों में बैठकी पूरी करने का निर्देश दिया गया ।
समीक्षा बैठक में हमारे मार्ग दर्शक और संरक्षक श्री अरविन्द नेताम और श्री जीवराखन लाल मरई, जीवन ठाकुर जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कांकेर तथा रेनसिंह कांगे ब्लाक अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति उपस्थित रहे ।
गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्रीय गोंड़ महासभा की तरह सामजिक संगठन है जो रोटी बेटी मामलो सहित गोंड समाज के हक़ हिस्से के लिए लड़ता भी है. इस उपचुनाव में मतदान के लिए जारी दिशा निर्देश की प्रति भी संलग्न है ।
रात में को कोमल मडावी क्षेत्रीय सलाहकार के संयोजन में दो गाँवों के सामाजिक बैठकी में अपनी बात अपने समाज के समक्ष रखी. एक ग्राम बाबूकोहका और दुस्र्रा ग्राम पंडरीपानी में. दोनों गावों ने समय की मांग को समझते हुए समाज के प्रत्याशी को वोट देने का संकल्प लिया ।
इस अभियान में जिला अध्यक्ष के साथ रहे :- तेजराम सिदार अध्यक्ष संवरा समाज सारंगढ़, सहनी सिदार लैलूंगा उपाध्यक्ष युवा प्रभाग एवं अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सीपत /रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष साथ रहे ।।