रमेशचंद्र श्याम लखनपुरी :- आज भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी श्री अकबर राम कोर्राम के लिए जन संपर्क अभियान में चारामा तहसील में गोंडवाना समाज समन्वय समिति के दो सेक्टर में श्री हेमलाल जुर्री के संयोजन में ग्राम पलेवा और खरथा में सामाजिक बैठकी हुई ।
ग्राम पलेव में सर्व श्री रतेराम जुर्री मुडादार, कोमल मंडावी संरक्षक सामान्य समिति चारामा, जोधन्रराम कुंजाम, देवकुमारी, सुलोचना, विमला जुर्री, इंद्र बाई, सोनकुंवर, रतनी जुर्री, सुगंधी कुमारी, जयमिला, कमिथला जुर्री, जगमो मंडावी, चरमो जुर्री, सोहाद्र जुर्री, शान्ति जुर्री, प्रेमबती, कमला कुंजाम, मनीता ध्रुव, सपना कुंजाम सहित आसपास के गाँव से सगाजन उपस्थित रहे. सभी लोगों ने समाज के प्रत्याशी को जिताने की सहमती दी ।
शाम को दूसरी सामाजिक बैठकी ग्राम खरथा में हुई, जिसमे प्रमुख रूप से सर्व श्री हेम सिन्ह नेताम क्षेत्रीय अध्यक्ष, जुगेश कोमरा क्षेत्रीय सचिव, मुरली कुंजाम ग्राम पटेल, संतोष जुर्री मुडादार, कुमार सिंह नरेटी सचिव,उगेश्वर, रामसिंह मरकाम, शिवनाथ नरेटी, पुष्पा जुर्री सरपंच, अनीता जुर्री, इंदु जुर्री अन्जोर सिंह नेताम सहित कई सगाजन उपश्थित रहे. कुछ लोगों की यह शिकायत रही कि समय पूर्व सभी सर्कल से विचार विमर्श किया गया होता तो और जबरदस्त तैयारी होती. फिर भी सर्व आदिवासी समाज के निर्णय को समाज हित में मान्य किया गया. एक मत होकर सामजिक श्री अकबर कोर्राम के पक्ष में निर्देश जारी करने की घोषणा की गयी ।
SMAS лифтинг – лучший выбор для процедур улучшения симметрии лица
ультразвуковой смас лифтинг [url=https://www.smas-lift.ru]https://www.smas-lift.ru[/url].