रायपुर :- विगत कई वर्षों की मांग और पिछले. वर्ष 2021 में आदिवासी सेना द्वारा रायपुर जय स्तम्भ चौक में भव्य प्रतिमा की मांग को लेकर सोनाखान से रायपुर तक स्वभिमान पद यात्रा किया गया था जिसके फलस्वरूप 10 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए घोषणा किया गया था जो वर्तमान समय तक नही लग पाया था जिससे समाज के लोगो काफी आक्रोश थे और आने वाले 10 दिसंबर को आदिवासी सेना के द्वारा जयस्तभं चौक पर समाज के द्वारा भूमि पुजन की चेतावनी दी गई थी जिसके फलस्वरूप शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित हुआ और आखिरकार आज समाज प्रमुखों द्वारा रायपुर जय स्तम्भ चौक में भूमि पूजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से शहीद वीरनारायण सिंह जी के वंशज राजेन्द्र दीवान जी आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनु नेताम जी , संतराम धुव जी प्रदेश सचिव आदिवासी सेना ,सतीश नेताम जी, नागेश्वर ध्रुव ,शंशाक रजक जी , सहेत्तर पैकरा जी उपस्थित थे ।