Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले में एक ऐसा कुंआ जहॉ से लगातार...

बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले में एक ऐसा कुंआ जहॉ से लगातार निकल रहा गर्म पानी

कोण्डागांव :- जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मसोरा के जामकोपारा में रहने वाले यादव परिवार के घर में बने कुंआ से पिछले चार माह से लगातार गर्म उबलता पानी निकल रहा है। जिससे आसपास के लोग भी आश्चर्य में है परिवार वालो ने बताया कि, वे पहले इस कुंआ का पानी खाने-पीने में उपयोग किया करते थे। लेकिन जबसे गर्म उबलता हुआ पानी इस कुंआ से निकलने लगा है, इसके बाद से उन्होंने इस कुंआ का पानी ही पीना बंद कर दिया। केवल निस्तारी के लिए ही कुंआ के पानी का उपयोग कर रहे है। आपको यह भी बता दे कि गर्म पानी निकलने से पहले जैसा कुएं के पानी का स्वाद था ठीक आज भी पानी वैसा ही है, अंतर केवल पानी का इतना है कि ठंडा पानी के जगह गर्म पानी निकल रहा है। परिवार वालों की माने तो उन्होंने अब तक इसकी सूचना किसी विभाग आदि को नहींं दी है।

पास में ही गिरी थी आकाशीय बिजली

इस परिवार के मुखिया रामप्रसाद यादव ने बताया कि बारिश के दिनों में उनके घर के पास ही अकाशीय बिजली गिरी थी। इसके दूसरे दिन से उनके कुंआ में गर्म पानी आने लगा पहले तो वे डर गए, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ समान्य तो हो गया, लेकिन परिवार वालों ने इसके बाद से कुंआ के पानी का उपयोग रसोई में करना बंद कर दिया। ज्ञात हो कि कुंआ से तकरीबन 20 फिट की दूरी पर ही एक बोर भी है जिसके पानी में अबतक कोई अंतर नहीं है वह समान्य ही है। वही पडोस में रहने वाले डिगेश्वर पटेल कहते है कि जब मुझे कुंआ से गर्म पानी निकलने की जानकारी मिली तो पहले मैं इसे मजाक समझ रहा था । लेकिन जब हकीकत देखने पहुंचा तो आश्चर्य में रह गया।

क्या कहते है एक्सपर्ट

अक्सर ऐसी स्थिति भूगर्भ में सल्फर खनिज की मात्रा की वजह से होती है। वही एक जगह गर्म और एक जगह समान्य स्थिति में पानी का होना चट्टानो के ज्वाइंट के कारण भी हो सकते है। फिलहॉल मौके की स्थिति को देखकर ही कुछ कहॉ जा सकता है।
डॉ. निंनाद बोदनकर, प्रोफेसर भूगभर्शास्त्र प.रवि.शुक्ला विवि, रायपुर भू-गर्भीय पानी का अचानक गर्म होने के कई कारण हो सकते है। जिसमे से एक आसपास टॉवर की अधिकता व हाईटेशन बिजली कनेक्शन का विस्तार भी होता है। इस मामले में मौके पर देखना होगा।
डॉ. प्रदीप गौर ( प्राध्यापक पीजी कॉलेज कांकेर )

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments