Monday, August 25, 2025
Homeभारतबस्तर की बेटी नैना धाकड़ को मिलेगा लैंड एडवेंचर पुरुस्कार

बस्तर की बेटी नैना धाकड़ को मिलेगा लैंड एडवेंचर पुरुस्कार

रायपुर :- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2021 के लिए तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार (टीएनएनएए) नामक राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कारों की घोषणा की है। यह पुरस्कार लैंड एडवेंचर, वाटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट नामक चार श्रेणियों में दिया जाता है। इस वर्ष सचिव (युवा कार्यक्रम) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया था। इस समिति में एडवेंचर क्षेत्र के विशेषज्ञ सदस्य शामिल थे ।

पुरस्कार विजेताओं में से प्रत्येक को लघु प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। यह पुरस्कार लैंड एडवेंचर, वाटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर और लाइफ टाइम अचीवमेंट नामक चार श्रेणियों में दिया जाएगा। समिति ने सुश्री नैना धाकड़ को लैंडएडवेंचर, शुभम धनंजय वनमाली को वाटर एडवेंचर और ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह सम्याल को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है।

इस पुरस्कार विजेता को 30 नवंबर, 2022 को राष्ट्रपति भवन में अन्य खेल पुरस्कार विजेताओं के साथ ही भारत की राष्ट्रपति से अपने-अपने पुरस्कार ग्रहण करेंगे। पुरस्कार विजेताओं में से प्रत्येक को लघु प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हर साल एडवेंचर के क्षेत्र में संबंधित व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहने, युवा लोगों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में धीरज, जोखिम लेने, सहकारी टीम वर्क और तुरंत, सक्षम एवं प्रभावकारी कदम उठाने की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने, और युवा लोगों को साहसिक गतिविधियों या कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए दिए जाते हैं

सुश्री नैना धाकड़ छत्तीसगढ़ के बस्तर जगदलपुर मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर एक्टागुड़ा गांव की रहने वाली है। नैना सिंह करीब 10 साल से पर्वतारोहण में सक्रिय हैं। नैना सिंह धाकड़ ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी (8848.86 मीटर) एवरेस्ट और चौथी सबसे ऊंची चोटी लोत्से 8,516 मी॰ (27,940 फीट) की चढ़ाई कर चुकी है ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments