Monday, August 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगोंड राजा दलपत शाह जी की 52 फिट की प्रतिमा लगाने एंव...

गोंड राजा दलपत शाह जी की 52 फिट की प्रतिमा लगाने एंव तालाब की सौन्दर्यकरण का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर ट्राईबल समुदाय ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी  :-  जिला मुख्यालय में स्थित दलसागर तालाब का निर्माण ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार गोंडवाना साम्राज्य के गोंड राजा दलपत शाह जी के द्वारा बनवाया गया था। दलसागर तालाब के साथ गोंडवाना साम्राज्य व गोंडवाना शासनकाल की यादे जुड़ी हुई है। सिवनी जिला मुख्यालय में दलसागर तालाब विशेष पहचान रखता है शहर के बीचों बीच हृदय स्थल होने के कारण यह हमेशा आकृषण का केंद्र बना रहता है। दलसागर तालाब के बीचों बीच टापू स्थित है जो सुंदरता के साथ दलसागर तालाब की ओर हर किसी को अपनी ओर आकृषित कर ही लेता है। दलसागर तालाब में गोंड राजा राजा दलपत शाह जी की 52 फिट की प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर वर्षों से ट्राईबल सामाजिक संगठनों के द्वारा की जाती रही है। ट्राईबल समाज की मांग को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार, शासन प्रशासन द्वारा दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापना के लिये राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। तकनीकि समस्याओं के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।


वहीं इसी मांग को लेकर 21 नवंबर 2022 को सिवनी जिले के ट्राईबल सामाजिक संगठनों ने सिवनी कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग से भेंट करते हुये समाज की भावनाओं को रखा जिस पर कलेक्टर राहूल हरिदास फटिंग के द्वारा ट्राईबल समाज के प्रतिनिधिमण्डाल के पदाधिकारियों को दलसागर तालाब में स्थापित होने वाली राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा व दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया। इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि इसका निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ हो जायेगी।

ट्राईबल समाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल के पदाधिकारियों को कलेक्टर राहूल हरिदास फटिंग ने जानकारी देते हुये बताया कि सिवनी जिले के साथ साथ यह मध्यप्रदेश के लिये भी ऐतिहासिक होगा। दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापना का कार्य सिवनी जिले के लिये अपनी विशेष पहचान बनायेगा। दलसागर तालाब में चारो ओर लाईटिंग से लेकर फव्वारा सहित पानी में दिखाई देने वाली प्रदर्शित चित्र देखे जा सकेंगे, जिससे ट्राईबल समाज के शहीद एवं अन्य महापुरूषों की चलचित्र भी दिखाये जा सकेंगे जिसे दलसागर तालाब में आने वाले पर्यटक सहित जिलावासी आसानी से देख सकें गे। दलसागरतालाब में ऑडिटोरियम का निर्माण भी होगा जहां से दलसागर तालाब का सौंदर्यीकरण का दृश्य भी आसानी से देखा जा सकेगा।

ऐसी अनेक विशेषतायें दलसागर – तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान निर्माण कार्य में शामिल है । मध्यप्रदेश में कहीं ओर नहीं है। इसके लिये लागत भी शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है वहीं इसके निर्माण के संबंध में संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा स्थल का निरीक्षण आदि किया जा चुका है।

 

राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा एवं दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर 21 नवंबर 2022 को कलेक्टर सिवनी डॉ राहूल हरिदास फटिंग से मुलाकात करने पहुंचे ट्राईबल समाज के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, अध्यक्ष गोंड समाज महासभा, आदिवासी जनकल्याण परिषद, अध्यक्ष परधान महासभा, अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंड समाज महासभा, अध्यक्ष गोंडवाना अधिकारी-कर्मचारी संघ, अध्यक्ष अजाक्स संघ, अध्यक्ष आकास संघ, अध्यक्ष कोयतुर गोंडवाना महासभा,अध्यक्ष हल्बा समाज से बी एल नरखेती, चंद मर्सकोले, संत कुमार मर्सकोले, सिंह कुशराम, महेन्द्र क रामकिशोर भलावी, लक्ष्मण म मोनू परते, एल पी कुमरे, प्रहल धुर्वे, प्रवीण कुमरे, देवी सिंह जयदीप पंद्रे सहित अन्य सा पदाधिकारी व सदस्यगण रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments